पांच—पांच साल की सजा सुनाई है। ये दोनों 2017 से जेल में हैं।
बिजनौर मॉड्यूल से जुड़े फैजात मुफ़्ती और मोहम्मद नईम को एनआईए/ एटीएस की विशेष अदालत ने पांच—पांच साल की सजा सुनाई है। ये दोनों 2017 से जेल में हैं। जानकारी के मुताबिक फैजात और नईम के साथ दो अन्य को भी सजा सुनाई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोबाइल एप के जरिये आतंकवादी गतिविधियों के संचालन करने वाले जिहादियों पर लंबे समय से अदालत में कार्रवाई चल रही थी।
देवबंद के एक मदरसे में काम करने वाले फैजात मुफ़्ती और नहटौर के रहने वाले मोहम्मद नईम को एनआईए की सूचना पर एटीएस ने पकड़ा था। ये मुम्बई के एक मिस्त्री द्वारा बनाये एप के जरिये आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे थे। इन्हें लखनऊ जेल में रखा गया था और इन पर विशेष अदालत में मुकदमा चल रहा था। बिजनौर और उसके आसपास 2017 में चार ऐसे मामलों का पर्दाफाश किया गया था, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन हुए थे। इनमें से एक मामला ये भी था।
टिप्पणियाँ