दो दिन पहले घाटी में आतंकियों ने तीन निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा था। अभी उनकी चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी कि फिर से श्रीनगर में आतंकियों ने आज दो हिन्दू शिक्षकों को मौत के घाट उतार दिया। खबरों के मुताबिक सुबह श्रीनगर के सफाकदल इलाके के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों ने इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया। हमले का शिकार हुए अध्यापकों की पहचान सुपिंदर कौर और दीपक के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य के कार्यालय में शिक्षकों की बैठक चल रही थी। इसी दौरान आतंकी कमरे में घुस आए। आतंकियों ने मुस्लिम अध्यापकों को अलग कर दिया और हिन्दू शिक्षकों को गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सरकारी स्कूल में हुए हमले में दो अध्यापकों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि ये आतंकी अचानक ही स्कूल में घुस आए और अध्यापकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोग विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। तो दूसरी ओर घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।
मुझे मार देते बेटी को क्यों मारा
श्रीनगर के जिस स्कूल में सुपिंदर कौर की हत्या की गई, उसकी वह प्रधानाचार्य थीं। कश्मीर में उनके घर मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मां कह रही हैं कि आतंकियों को बेटी के बजाय उन्हें मारना चाहिए था। गौरतलब है कि मंगलवार को आतंकियों ने एक बाद एक तीन हमले किए थे। इन हमलों में कश्मीरी हिन्दू माखनलाल बिंदुरू सहित दो अन्य लोगों की मौत हुई थी। इन घटनाओं के बाद घाटी में दहशत का माहौल है। अब एक बार फिर से हमला होना सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न कर रहा है।
माहौल खराब कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान कश्मीर में एक बार फिर हिंसा एवं आतंकवादी घटनाओं में तेजी लाना चाहता है। बीते दिनों सीमा पार से बार-बार घुसपैठ के प्रयास किए गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने उड़ी से एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा भी था। साथ ही भारी मात्रा में गोला—बारूद और अत्याधुनिक हथियारों को भी बरामद किया था। आज फिर से सेना ने नियंत्रण रेखा के पास सांबा सेक्टर में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। यहां से चार पिस्टल, आठ मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भी भारतीय इलाके में हथियार पहुंचाने की लगातार कोशिशें करता आया है। मंगलवार रात पठानकोट और गुरुदासपुर में ड्रोन देखे गए थे। पठानकोट में बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए।
टिप्पणियाँ