जम्मू—कश्मीर स्थित बारामूला के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ के जंगलों में लगातार पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। घुसपैठ की सूचना के बाद संचार व्यवस्था को भी निलंबित कर दिया है।
जम्मू—कश्मीर स्थित बारामूला के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ के जंगलों में लगातार पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। घुसपैठ की सूचना के बाद संचार व्यवस्था को भी निलंबित कर दिया है। सतर्क सुरक्षाबलों ने बीते रविवार को पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से आने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था, जिसके बाद से लगातार उड़ी सेक्टर में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल, सर्च ऑपरेशन के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी सीमा पार मौजूद ना हो। इसके लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सीमा पार से एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 10-14 आतंकियों ने सरहद पार करने की कोशिश की थी। यह आतंकी दो समूह में आये थे और उड़ी सेक्टर में घुसपैठ करके दो ग्रुप में बट गए थे। एक समूह गुलमर्ग सेक्टर की ओर जाने की कोशिश में था, तो दूसरा बारामूला-गुरेज़ की तरफ। जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बीते सोमवार को कहा था कि रविवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ था कि आतंकवादी पीओजेके की तऱफ वापस भाग गए थे या नहीं। उन्होंने कहा कि कोई आतंकवादी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में प्रवेश करने के कई प्रयास किए गए, जिन्हें नाकाम कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ