गत 10-12 सितंबर तक धनबाद स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में राष्टÑीय स्वयंसेवक संघ की एक विशेष बैठक हुई। इसमें सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत विशेष रूप से उपस्थित रहे। पहले दिन की बैठक प्रचारकों के लिए थी। इसके लिए पूरे झारखंड से 40 प्रचारक आमंत्रित किए गए थे। दूसरे दिन की बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। तीसरे दिन की बैठक में मुख्य शिक्षक, मुख्य कार्यवाह और मिलन प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक के अंतिम दिन श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि अगले 50 वर्ष को ध्यान में रखकर देश में योजनाएं बनानी होंगी। इसी हिसाब से ठोस जनसंख्या नियंत्रण कानून बने और यह कानून हर किसी के लिए मान्य हो। उन्होंने संघ को लेकर उठे कई सवालों के जवाब में कहा कि जैसे राम-रावण बार-बार पैदा नहीं होते, गंगा नदी जैसी दूसरी नदी नहीं हो सकती, उसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसा कोई और संगठन नहीं हो सकता है, यह अतुलनीय है। संघ की तुलना किसी से करना पूरी तरह से गलत है।
टिप्पणियाँ