केरल के सायरो मालाबार चर्च के बिशप जोसेफ कल्लारंगाट ने उस विवाद से पर्दा उठा दिया है जिसका जिक्र बार बार होता रहा है यानी लव जेहाद जिसके जरिए हिंदू और दूसरे धर्मों की लड़कियों को धोखे से फंसा कर मुस्लिम युवक अपना शिकार बनाते हैं बिशप ने लव व नारकोटिक्स जिहाद का खुलासा करते हुए बताया है की कैसे हिंदू धर्म की लडकियों को धोखे से फंसा अफगानिस्तान के आतंकी कैंपों में भेज रहे हैं बिशप का कहना है की जहां हथियार काम नहीं आ सकते वहां उग्रवादी इन तरीकों का इस्तेमाल कर अन्य धर्मों के युवाओं को तबाह कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ