भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल के मुख्य चुनावी एजेंट सजल घोष ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र देकर शिकायत की है कि ममता बनर्जी ने अपने नामांकन पत्र में पांच आपराधिक मामलों की बात छिपाई है, जो उन पर चल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के नामांकन पत्र की जांच की मांग की है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भवानीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। भवानीपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल के मुख्य चुनावी एजेंट सजल घोष ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र देकर शिकायत की है कि ममता बनर्जी ने अपने नामांकन पत्र में पांच आपराधिक मामलों की बात छिपाई है, जो उन पर चल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के नामांकन पत्र की जांच की मांग की है। पत्र में सजल घोष ने लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नामांकन पत्र में उन पांच मामलों का जिक्र नहीं किया जो असम में दर्ज हुए थे।
बता दें कि साल, 2018 में असम में ममता के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन उन्होंने इनका उल्लेख अपने नामांकन में नहीं किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से नामांकन पत्र की जांच की अपील की है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार इस पर कार्रवाई की मांग की है।इस पूरे मामले पर टीएमसी ने आरोपों का खंडन किया है। तृणमूल ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने खिलाफ दर्ज मामलों का खुलासा करने की आवश्यकता तब है, जब वास्तव में उनका नाम चार्जशीट में दर्ज हो।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीं। अब वह भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं। उनके लिए यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर वह पांच नवंबर तक निर्वाचित नहीं होती हैं, तो उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाएगी।
टिप्पणियाँ