उत्तराखंड ब्यूरो
रुद्रपुर के मनोज सरकार पैरा ओलम्पिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता रहे। राज्य सरकार ने उनके नाम से रुद्रपुर स्टेडियम का नाम रख कर उन्हें सम्मान दिया और 50 लाख की राशि का चेक भी दिया।
रुद्रपुर के मनोज सरकार पैरा ओलम्पिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता रहे। राज्य सरकार ने उनके नाम से रुद्रपुर स्टेडियम का नाम रख कर उन्हें सम्मान दिया और 50 लाख की राशि का चेक भी दिया। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने मनोज सरकार को सार्वजनिक कार्यक्रम में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री ने रुद्रपुर खेल स्टेडियम का नाम मनोज सरकार के नाम से रखने की घोषणा की। उन्हें सरकार की तरफ से 50 लाख का चेक भी दिया। साथ ही साथ इंदिरा बंगाली कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय का नाम भी मनोज सरकार विद्यालय रखने की बात कही।उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही मनोज को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
मिट्टी ढोने का काम करने वाले एक पैर से दिव्यांग मनोज को बैडमिंटन खेलते देख हर कोई अचंभित रहता है। अपनी मेहनत और स्थानीय लोगों की मदद से मनोज ने अपने हौंसले से ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत कर नया इतिहास रचा।
टिप्पणियाँ