कन्नौज के सम्राट मिहिर भोज भगवान शिव के अनन्य भक्त थे. उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक 49 साल के लंबे समय तक शासन किया. उनका साम्राज्य आज के मुलतान से पश्चिम बंगाल में गुर्जरपुर तक और कश्मीर से कर्नाटक तक फैला हुआ था था. सम्राट मिहिर भोज के साम्राज्य को तब गुर्जर देश के नाम से जाना जाता था. ये वो महान हिंदु सम्राट थे, जिन्होंने मुस्लिम आक्रांताओं को हिंदुस्थान पर कदम तक नहीं रखने दिया .
टिप्पणियाँ