Gaya में ईसाई मिशनरियां हिन्दुओं को कन्वर्ट करने में जुटीं | Conversion | Panchjanya

Published by
WEB DESK

जिस गया में मिले ज्ञान से महात्मा बुद्ध ने पूरे विश्व को अंधविश्वास एवं चमत्कार से दूर रहने की शिक्षा दी; आज उसी गया में ईसाई मिशनरियां अंधविश्वास का सहारा लेकर भोले-भाले हिन्दुओं को कन्वर्ट कर रही है.. गया अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर है। विश्व के सनातनी एवं बौद्ध मत के लोगों के लिए यह नगर बहुत महत्व रखता है। लेकिन इन दिनों गया शहर और गया जिले में ईसाई मिशनरियां हिन्दुओं को कन्वर्ट करने में लगी हैं।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK