जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम के खान साहिब से देवी दुर्गा की 1200 वर्ष पुरानी मूर्ति बरामद की है। पुलिस ने देवी की प्रतिमा को पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के उप महानिदेशक मुश्ताक अहमद बेघ को सौंप दिया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम के खान साहिब से देवी दुर्गा की 1200 वर्ष पुरानी मूर्ति बरामद की है। पुलिस ने देवी की प्रतिमा को पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के उप महानिदेशक मुश्ताक अहमद बेघ को सौंप दिया है।
बता दें कि देवी की यह मूर्ति जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति से बरामद की है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि खानसाहिब के रहने वाला नवाज अहमद शेख मूर्ति को बचेने की कोशिश में है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके घर से यह मूर्ति बरामद की। जिसके बाद अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग और जम्मू—कश्मीर सरकार के अधिकारियों की टीम को जांच के लिए बुलाया गया था।
बता दें कि काले पत्थर में उकेरी गई देवी की यह प्रतिमा 12 x 08 इंच की है। देवी दुर्गा शेरनुमा सिंहासन पर विराजमान हैं। यह मूर्ति 13 अगस्त, 2021 को श्रीनगर में झेलम नदी से रेत निकालने वाले मजदूरों को मिली थी।
टिप्पणियाँ