फारूक अब्दुल्ला को हो रहा गलती का अहसास, कहा—अफसोस है कि एनसी ने पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लिया

Published by
WEB DESK

नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने माना कि उनकी पार्टी ने पंचायत चुनाव न लड़कर बड़ी गलती की है।


नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने माना कि उनकी पार्टी ने पंचायत चुनाव न लड़कर बड़ी गलती की है। दरअसल मंगलवार को संसदीय राज संस्थानों को मजबूत करने के लिए श्रीनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित थे। इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला कहा कि मुझे अफसोस है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू—कश्मीर के पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। पार्टी को इस चुनाव में शामिल होना चाहिए था। साथ ही कहा कि जम्मू—कश्मीर में जल्द ही एक सरकार सत्ता में आएगी और इसके बाद जनता के प्रति अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।

गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने साल, 2018 में जम्मू—कश्मीर में हुए पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया था। राज्य से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद 2019 में खंड विकास परिषद् के चुनाव का भी पार्टी ने बहिष्कार किया था। जिसको लेकर फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी को अफसोस हो रहा है। 
 

Share
Leave a Comment