उत्तराखंड के हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की 7 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी हैं। गौर करने की बात यह है कि सभी मेडिकल छात्राओं को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी थी।
उत्तराखंड के हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की 7 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी हैं। गौर करने की बात यह है कि सभी मेडिकल छात्राओं को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी थी। हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की कक्षाओं को अगले चार दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। सभी छात्राओं को पृथकवास में रखा गया है। कॉलेज प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि 7 कोरोना संक्रमित छात्राओं के कोरोना टेस्ट सैंपल लेकर उन्हें दिल्ली भेजा गया है, क्योंकि वैक्सीन की दो—दो डोज लगने के बाद भी कोरोना हुआ है, जो कि नए कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
उधर इस तरह के कोरोना केस सामने आने से इस बात का भी डर लोगों मे बैठने लगा है कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण तो नहीं हैं ? जिसके सितंबर में आने की संभावना व्यक्त की जाती रही है।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने दोनों साल कोरोना कॉल में उपचार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां के डॉक्टर्स और स्टॉफ ने दिन रात काम किया है। ऐसे में अब चिकित्सकों को ही कोरोना हो जाने पर उनमें दहशत का माहौल है।
टिप्पणियाँ