पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तृणमूल सरकार में मंत्री रहे श्यामापद मुखर्जी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने चुनाव के दौरान तृणमूल पर करोड़ों रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला अंतर्गत विष्णुपुर से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री श्यामापद मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर 10 करोड़ रुपए की हेरफेरी का आरोप लगाया गया है। दरअसल विष्णुपुर से विधायक होने के साथ-साथ वह विष्णुपुर नगरपालिका के चेयरमैन भी थे। विधानसभा चुनाव से पहले वह तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
आरोप है कि नगरपालिका के चेयरमैन रहने के दौरान ठेका देने में उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपए की हेरफेरी की है। तृणमूल के पूर्व नेता श्यामापद मुखर्जी सालों तक विष्णुपुर नगरपालिका के चेयरमैन रहे। यहां गौर करने वाली बात है कि जब तक वह तृणमूल में रहे उन पर कोई आरोप नहीं था। अब उन पर वित्तीय अनिमितिता का आरोप लगाया गया है।
टिप्पणियाँ