कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य प्रशासन को विधान सभा चुनाव बाद हुई हिंसा के कारण घर छोड़कर जाने वाले डायमंड हार्बर के कई परिवारों को पूरी सुरक्षा के साथ घर लाने का निर्देश दिया है।
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव बाद से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन राज्य के विभिन्न इलाकों से हत्या,अगजनी, हमलों की खबरें आती रहती हैं। इन हमलों से घबराकर राज्य में एक बड़ी तादाद में लोग अपना घर छोड़कर भागने को विवश हुए थे। इस स्थिति को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य प्रशासन को विधान सभा चुनाव बाद हुई हिंसा के कारण घर छोड़कर जाने वाले डायमंड हार्बर के कई परिवारों को पूरी सुरक्षा के साथ घर लाने का निर्देश दिया है। साथ ही न्यायालय ने 45 दिन के अंदर हिंसा की रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है।
बता दें कि टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र में बहुत से परिवार जो भाजपा का समर्थन करते थे, हिंसा के बाद घर छोड़कर भागने को विवश हुए थे। इसी कड़ी में 8 स्थानीय लोगों ने कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर किया था। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने डायमंड हार्बर पुलिस को पूरी सुरक्षा में इन परिवारों को वापस घर लाने का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ