उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से नियंत्रित हो रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख से अधिक टेस्टिंग की गई. टेस्टिंग में सिर्फ 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. यूपी में सक्रिय केस और प्रतिदिन मिलने वाले केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
बीते 24 घंटों में 2 लाख 10 हजार कोविड सैंपल की जांच की गई जिसमें 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई. अब तक 6 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है और पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी है.
लगातार कम होते संक्रमण के मामलों के बीच टेस्टिंग की प्रक्रिया को कम नहीं होने दिया गया है. प्रदेश में लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन और टेस्ट किया गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें 4 करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की पहला इंजेक्शन लगाया जा चुका है.
टिप्पणियाँ