बच्ची की मां की रपट पर पुलिस कार्रवाई शुरू होने की जैसे ही आरोपी पादरी सिबी वर्गीस को भनक लगी, वह भूमिगत हो गया। पुलिस मामले की छानबीन जारी रखे हुए है
केरल के अलुवा में एडतला क्षेत्र की पुलिस को 33 वर्षीय पादरी सिबी वर्गीस की सरगर्मी से तलाश है। पादरी वर्गीस पर एक चार साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। पुलिस में इस बारे में पादरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत बच्ची की मां ने लिखवाई है। लेकिन बच्ची की मां द्वारा रपट दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी पादरी वर्गीस कहीं भूमिगत हो गया है।
मूलत: वरप्पुझा का रहने वाला पादरी वर्गीस मराडू स्थित सेंट मैरी मेगदालीन चर्च में सह पादरी बना हुआ है। बताते हैं उसका एडतला पंचायत के अंतर्गत कुझीवैललीपाडी के एक घर में बराबर आना—जाना था। अदालत में उस घर की महिला ने बताया कि पादरी ने दो बार बच्ची का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। अदालत ने उस महिला की पूरी बात सुनने के बाद, पुलिस को पादरी के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा। पुलिस ने आदेश का पालन करते हुए मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस की पड़ताल शुरू होने की खबर लगते ही पादरी वर्गीस कहीं भूमिगत हो गया है।
पादरी वर्गीस के तलाश में पुलिस ने जगह-जगह छापे तो मारे हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की आगे पड़ताल जारी रखे हुए है।
वरप्पुझा का रहने वाला पादरी वर्गीस मराडू स्थित सेंट मैरी मेगदालीन चर्च में सह पादरी बना हुआ है। बताते हैं उसका एडतला पंचायत के अंतर्गत कुझीवैललीपाडी के एक घर में बराबर आना-जाना था। अदालत में उस घर की महिला ने बताया कि पादरी ने दो बार बच्ची का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी।
टिप्पणियाँ