उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शादाब ने एक नाबालिग लड़की को बहला – फुसला कर अपने प्रेम जल में फंसा लिया. उसके बाद उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. आरोप है कि वीडियो बना लेने के बाद शादाब उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता तंग आकर रेलवे के पुल से कूद गई. पीड़िता जीवित बच गई मगर उसकी रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई.
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता गत 27 जुलाई को पुल से कूद गई. घायल होने के बाद वह लकवाग्रस्त हो गई. पीड़िता के अनुसार अभियुक्त शादाब उसके गांव का ही युवक है. करीब चार महीने पहले उससे मुलाकात हुई थी. शादाब अपने चाचा के घर पर बुला कर उससे मिलता था. इसी दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था. अभियुक्त शादाब ने उस वीडियो को अपने तीन अन्य दोस्तों के मोबाइल पर भेज दिया था. उसके तीनों दोस्त पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. उन लोगों ने पीड़िता से दस हजार रूपये भी लिए थे. उसके बाद पचास हजार रूपये की और मांग कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवार की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपित शादाब एवं उसके साथी सद्दाम, राशिद औऱ आरिफ के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.
Follow Us on Telegram
टिप्पणियाँ