पिछले दिनों जम्मू—कश्मीर स्थित पुलवामा के फॉरेस्ट एरिया दाचीगाम के नामिबियान तथा मारसार में आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें जैश— —ए—मुहम्मद का खूंखार आतंकी इस्माइल भाई उर्फ लंबू भी शामिल था
पिछले दिनों जम्मू—कश्मीर स्थित पुलवामा के फॉरेस्ट एरिया दाचीगाम के नामिबियान तथा मारसार में आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें जैश— —ए—मुहम्मद का खूंखार आतंकी इस्माइल भाई उर्फ लंबू भी शामिल था, जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराने में सफलता हाासिल की। उसके एक साथी को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया। बता दें कि लंबू ने ही पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले के लिए आईईडी तैयार की थी। खबरों के अनुसार लंबू को अदनान नाम से भी जाना जाता था और वह जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार था।
दरअसल सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। लेकिन इसी बीच तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
मुठभेड़ के बाद आईजीपी—कश्मीर विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि एनकाउंटर में जैश-ए-मुहम्मद का कुख्यात आतंकवादी अदनान उर्फ इस्माइल उर्फ लंबू भी मारा गया है। आइईडी बनाने में माहिर आतंकी लंबू को सुरक्षा एजेंसी कई सालों से ढूंढ रही थी। हालांकि लंबू को सुरक्षाबलों ने बीते साल नवंबर में भी घेरा था, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वह मुठभेड़ स्थल से फरार हो गया था।
Follow Us on Telegram
टिप्पणियाँ