पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों को पहले जाली दस्तावेज के आधार पर मुस्लिम बनाया जाता है। फिर उनके मां-पिता को भी दस्तावेजों में मुस्लिम बनाया जाता है। इस सबके बाद लड़की का जबरन निकाह कराया जाता है।
पाकिस्तान में हिन्दू-सिख लड़कियों के जबरन कन्वर्जन, अपहरण और निकाह की घटनाओं में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद दुनिया में चहुँओर पाकिस्तान की आलोचना होती है। इस सबको देखते हुए कट्टरपंथियों ने नया तरीका खोज निकाला है। अब पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों को पहले जाली दस्तावेज के आधार पर मुस्लिम बनाया जाता है। फिर उनके मां-पिता को भी दस्तावेजों में मुस्लिम बनाया जाता है। इस सबके बाद लड़की का जबरन निकाह कराया जाता है।
दरअसल पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला सिंध स्थित बादिन जिले से आया, जहां रीना मेघवार नाम की हिन्दू लड़की को फर्जी दस्तावेज के आधार पर मुस्लिम परिवार की लड़की बना दिया गया। इसके बाद एक अधेड़ से जबरन निकाह करा दिया।
जब मामला उच्च न्यायालय पहुंचा तो माता-पिता की गुहार पर पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। न्यायालय की जांच में सारा भेद खुलकर आने से कट्टरपंथियों की हरकत का पता चल सका। बाद में पुलिस ने रीना को अधेड़ के चंगुल से मुक्त कराया।
खबरों की मानें तो रीना का अपहरण होने के बाद जब पुलिस में परिजनों ने शिकायत की तो जिहादियों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और और मुँह बन्द रखने को कहा। इसी बीच कट्टरपंथियों ने रीना से जबरन बयान दर्ज करा लिया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। इस निकाह का वीडियो भी बनाया गया। पर जब न्यायालय ने जांच की तो सारा भेद खुलकर सामने आ गया और कट्टरपंथियों की करतूत खुलकर सामने आ गयी।
टिप्पणियाँ