उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कोरोना के दमदार प्रबंधन के लिए योगी सरकार की प्रशंसा की है. राम नाईक ने कोविड प्रबंधन पर महाराष्ट्र सरकार की आंकड़ेबाजी की पोल खोलते हुए कहा कि उद्धव सरकार को यूपी का अनुकरण कर महाराष्ट्र को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए. कोविड के आंकड़ों के जरिये महाराष्ट्र और यूपी की तुलना कर पूर्व राज्यपाल ने महाराष्ट्र में कोरोना प्रबंधन का सच सामने रखा.
महाराष्ट्र में कोरोना प्रबंधन के आंकड़ों को सामने रखते हुए राम नाईक ने 19 जुलाई को भारत सरकार से मिले आंकड़ों के आधार पर दोनों राज्यों में कोरोना प्रबंधन की तुलना की है. पूर्व राज्यपाल के मुताबिक जनगणना 2011 की अनुसार, भारत की जनसंख्या 102.87,37,436 है। महाराष्ट्र की जनसंख्या 9,70,00,000 (9.43 प्रतिशत) है. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 16,60,00,000 (16.14 प्रतिशत) है. यानी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या महाराष्ट्र के मुकाबले 6,90,00,000 (6.71 प्रतिशत)अधिक है. देश में कोरोना का संक्रमण 3,11,74,322 नागरिकों को हुआ. महाराष्ट्र में यह संख्या 62.20.207 (1995 प्रतिशत)है, जबकि उत्तर प्रदेश में 17,07,884 (5.48 प्रतिशत) है. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुकाबले संक्रमितों की संख्या 45, 12,313 (14.47 प्रतिशत अधिक है.
देश में सक्रिय संक्रमण की संख्या 4.06,130 है. महाराष्ट्र में यह संख्या 99,709 (24.55 प्रतिशत)है जबकि यूपी में कुल 1,188 (0.29 प्रतिशत)सक्रिय केस हैं. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुकाबले सक्रिय मामलों की संख्या 98,521 (24.25 प्रतिशत हैं. देश में कोरोना से मौतों की संख्या 4,14,482 है. महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 1,27,097 (30.66 प्रतिशत)है जबकि उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 22.728 (5.48 प्रतिशत)है। इस मामले में भी महाराष्ट्र की संख्या उत्तर प्रदेश से 1,04,369 (25. 18 प्रतिशत)अधिक है.
देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 41,18,46,401 है. महाराष्ट्र टीकाकरण का आंकड़ा 3,99,12,080 (9.69 प्रतिशत)है तो उत्तर प्रदेश में 4,10,51,734 (9.97 प्रतिशत) है. टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से 11,39,654 (0.28 प्रतिशत) पीछे है. यूपी के 75 जिलों में से 7 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. 41 में संक्रमण को कोई भी नया केस नहीं आया है और 34 जनपदों में संक्रमण की संख्या 10 से कम है, जबकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जनता से नहीं मिलते हैं. यूपी सरकार हर जिले में एक मेडिकल कालेज की योजना पर काम कर रही है जबकि महाराष्ट्र में इस तरह की कोई योजना नहीं है.
टिप्पणियाँ