पश्चिम चम्पारण (बिहार) जिले की गौनोली पंचायत के पोखरभिंडा गांव में पिछले दिनों एक बहुत ही प्रेरक घटना घटी। हुआ यूं कि यहां के लालबाबू राम की बेटी की शादी तय तो हो गई, लेकिन हाथ में पैसे नहीं होने के कारण वे कोई तैयारी नहीं कर पा रहे थे।
वे गांव के अन्य लोगों से मदद की गुहार कर रहे थे। इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच को हुई तो उसके कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए तैयार हो गए। उनकी पहल पर लड़की की दादी के खाते में अनेक लोगों ने पैसे जमा किए। देखते ही देखते 50,000 रु. जमा हो गए।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खाने-पीने के अलावा बारातियों के स्वागत तक की व्यवस्था की। इस कारण लालबाबू राम की बेटी की शादी अच्छी तरह हो गई। लोग अब भी इस विवाह की चर्चा कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ