जम्मू—कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकरोधी अभियान जारी है। इसी कड़ी में कुलगाम में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
जम्मू—कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकरोधी अभियान जारी है। इसी कड़ी में कुलगाम में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को बुधवार की दोपहर में जानकारी मिली थी कि कुलगाम के चिम्मीर इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का एक मौका भी दिया। लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
गौरतलब है कि घाटी में आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बीते सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के परिमपोरा इलाके से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नदीम अबरार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद नदीम ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने हथियार मल्हूरा के घर में छिपा रखे हैं। सुरक्षाबलों की टीम जब नदीम अबरार को लेकर मल्हूरा के घर पर पहुंची, तो घर के अंदर मौजूद एक आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी पहचान एक विदेशी आतंकी के रूप में हुई थी। इस दौरान सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हुए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकी को सरेंडर करने का एक मौका दिया, लेकिन आतंकी ने सरेंडर नहीं किया। सुरक्षाबलों ने रात-भर चली लंबी मुठभेड़ में विदेशी आतंकी को मार गिराया। वहीं गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नदीम अबरार ने भी वहां से भागने की कोशिश की,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया।
टिप्पणियाँ