उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जनपद के फतेहपुर कोतवाली थाना अंतर्गत एक मुस्लिम लड़की के साथ उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की और उसके सिर का बाल मुंडवा कर उसे गांव में घुमाया. यह प्रताड़ना उसे इसलिए दी गई क्योंकि उसने एक हिन्दू लड़के से मंदिर में विवाह कर लिया था.
बाराबंकी जनपद के फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम ररिया में एक मुस्लिम लड़की के माता – पिता का देहांत हो चुका था. वह अपनी दादी के साथ रहती थी. गांव के ही एक युवक मिथुन से उसकी जान – पहचान हो गई. मिथुन भी अनाथ है. दोनों ने मंदिर में जाकर विवाह कर लिया. इस बात की जानकारी जब युवती के रिश्तेदारों को हुई तो उन लोगों ने उसके मारपीट की घटना की.
गत 21 जून को पीड़िता ने 8 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी. पीड़िता के अनुसार, घटना के दिन उसके चचेरे भाई अली हुसैन, नूर आलम, मोहम्मद शब्बीर और समी उसे अपने घर बुलाकर ले गए. उसके बाद पीड़िता की चाची नजीरा, शबनम और मोहम्मद यूनुस आदि ने उस पर हमला कर दिया और उसका सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवती के चाचा और चचेरे भाई समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तरफ से नामजद तहरीर दी गई थी. उसके रिश्तेदार उसकी शादी करने को लेकर आक्रोशित थे. एफआईआर दर्ज करने के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. शेष की तलाश में दबिश दी जा रही है.
टिप्पणियाँ