बीएसएफ ने कठुआ स्थित हीरानगर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया है। उसके पास से 135 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। खबरों की मानें तो कठुआ स्थित हीरानगर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ के जवानों ने एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया है। उसके पास से 135 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना सीमा चौकी (बीओपी) हीरानगर सेक्टर के पंसार क्षेत्र की है।
जब तस्कर को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश करते देखा था। जिसके बाद जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन घुसपैठिया तस्कर नहीं माना और वहां से भागने लगा। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके पास से 27 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 135 करोड़ रुपये के करीब कीमत होने का अनुमान है। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ