दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रेवती संपत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में 14 लोगों के नाम दिए हैं जिन्होंने उनका कथित शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण किया है
दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक चर्चित अभिनेत्री ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक बड़ा खुलासा किया है। रेवती संपत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में ऐसे लोगों का नाम के साथ उल्लेख किया है जिन्होंने, उनके अनुसार, उनका मानसिक, शारीरिक शोषण किया है और भावनात्मक रूप से उन्हें ठेस पहुंचाई है। उनके द्वारा उजागर की गई ऐसे लोगों की सूची में एक कम्युनिस्ट नेता के अलावा पुलिस अफसर, फिल्म निर्देशक, फिल्म अभिनेता, चिकित्सक और अन्य कुछ लोग शामिल हैं।
मुख्यत: मलयालम फिल्मों में अभिनय करने वाली रेवती संपत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "मैं यहां पेशेवर/निजी/साइबर स्पेस के जरिए गलत व्यवहार करने वाले उन अपराधियों के नाम उजागर कर रही हूं, जिन्होंने अब तक मेरा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से शोषण किया है।"
जैसा पहले बताया, रेवती ने जिन 14 लोगों की सूची दी है उसमें एक वामपंथी नेता का नाम भी है। यह वामपंथी नेता है नंदू अशोकन, जो डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया यानी डीवाईएफआई की नेदुमकाड इकाई कमेटी का सदस्य है। इस संगठन को सीपीआई के यूथ विंग के रूप में जाना जाता है और जो केरल के चुनावों में वामपंथियों की तरफ से मजहबी उन्मादी तत्वों के साथ मिलकर मोर्चे निकाला करती है। 'अपराधी लोगों' की रेवती की सूची में और जिन लोगों के नाम हैं, उन सबने अभिनेत्री के अनुसार, उसका शारीरिक, मानसिक और भवनात्मक शोषण किया है।
खबरों के अनुसार, रेवती ने जिन 14 लोगों के विरुद्ध उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है, वे हैं—नंदू अशोकन (नेदुमकाड की डीवाईएफआई यूनिट कमेटी का सदस्य), राजेश टचरिवर (फिल्म निर्देशक), सिद्दीकी (अभिनेता), आशिक माही (छायाकार), शिजू ए.आर. (अभिनेता), अभिल देव (संस्थापक, केरल फैशन लीग), अजय प्रभाकर (चिकित्सक), सौरभ कृष्णन (इंटरनेट पर परेशान करने वाला), मैक्सवेल जोस (लघु फिल्म निर्देशक), शानूब करुवथ तथा चाकोस केक (विज्ञापन निदेशक), राकेंट पाई (कास्टिंग निर्देशक), सरुन लियो (वलियातुरा में ईएसएएफ बैंक का एजेंट) और सबइंस्पेक्टर बीनू (तिरुअनंतपुरम का पुनथुरा पुलिसथाना)।
इस खबर के लिखे जाने तक, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कदम उठाया है या नहीं।
टिप्पणियाँ