मुर्तजा, ग्रेटर नोएडा में स्थित एक दवा कम्पनी में मृत्युंजय बनकर नौकरी करता था. इसी नाम से उसने एक हिन्दू महिला से जान – पहचान बढ़ाई और फिर लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास किया. पीड़िता ने अभियुक्त के विरुद्ध गत 15 जून को थाना बिसरख में दुष्कर्म , कन्वर्जन एवं पैसा हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक हिन्दू महिला के साथ मुर्तजा नाम के युवक ने मृत्युंजय बनकर जान-पहचान बढ़ाई. मुर्तजा ने शादी का भी वादा किया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी मुर्तजा शादी की बात टालता रहा. अचानक से उसका पहचान पत्र जब पीड़िता को मिला तब यह रहस्य खुला कि मृत्युंजय दरअसल में मुर्तजा है. आरोप है कि मुर्तजा ने धोखे से महिला का वीडियो बना लिया था. उस वीडियो को दिखाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने अपनी तहरीर में कन्वर्जन ,दुष्कर्म एवं पैसा हड़पने का आरोप लगाया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पीड़िता तलाकशुदा है. वह एक दवा कंपनी में काम करती है. उसी कंपनी में मुर्तजा भी काम करता था. आफिस में उसने सभी को अपना नाम मृत्युंजय बताया था. सब लोग उसे मृत्युंजय के नाम से ही जानते थे. पीड़िता की मुलाक़ात वहीं पर मुर्तजा से हुई थी. मुर्तजा ने पीड़िता से जान – पहचान बढ़ाई. उसके बाद दोनों साथ रहने लगे. करीब दो वर्ष तक साथ रहने के दौरान जब भी पीड़िता ने शादी की बात की तब मुर्तजा ने बात टाल दिया. एक दिन पीड़िता को मुर्तजा का पहचान पत्र मिला. उससे यह खुलासा हुआ कि यह मृत्युंजय नहीं है. पीड़िता का आरोप है कि पहचान खुल जाने के बाद मुर्तजा ने उसे जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी. वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में मुर्तजा के माता- पिता ने यह शर्त रखी कि अगर पीड़िता कन्वर्जन के लिए राजी हो जाए तभी शादी हो सकती है. पीड़िता के करीब ढाई लाख रुपए भी हड़प लिए गए.
टिप्पणियाँ