गत दिनों जम्मू—कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्व राकेश पंडिता के परिजनों से जम्मू स्थित उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान सिन्हा ने राकेश पंडिता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही।
गत दिनों जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्व राकेश पंडिता के परिजनों से जम्मू स्थित उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान सिन्हा ने राकेश पंडिता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि सरकार परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी और भविष्य में परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा और राकेश पंडिता के हत्यारों को सजा मिलेगी। मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने बीते 2 जून की रात पुलवामा के त्राल इलाके के भाजपा पार्षद राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंडिता की पत्नी और दो बच्चे हैं। इसके अलावा उनकी बूढ़ी मां और भाई की तबीयत भी हमेशा खराब रहती है। राकेश पंडिता के परिवार में सिर्फ राकेश पंडिता एक कमाने वाले व्यक्ति थे।
टिप्पणियाँ