शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मुंबई में एक फ्लाइओवर का नाम मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखने की मांग की है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने शेवाले के इस प्रस्ताव का विरोध किया है।
मुंबई में मानखुर्द रोड पर एक फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है। शिवसेना सांसद शेवाले ने इसका नाम मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखने की मांग वाला पत्र मुख्यमंत्री 10 जून को लिखा था। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने इसका विरोध किया है। विहिप प्रवक्ता श्रीराज नायर ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि मानखुर्द में बन रहे पुल का नाम हिंदू संस्कृति के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर रखा जाना चाहिए, अन्यथा विहिप बड़ा विरोध शुरू करेगी। समय आने पर इस पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
वहीं, भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "जब भी चुनाव आते हैं शिवसेना भगवान श्रीराम को याद करती है, छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम जपती है। वह चाहती है कि लोग राम के नाम पर उसे वोट दें, शिवाजी महाराज के नाम पर उसे वोट करें और सत्ता में आने के बाद शिवसेना पाकिस्तान समर्थक विचारों के प्रति समर्पित प्रतीत होती है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि मानखुर्द पुल का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाए।" भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कहा, "कहा जा रहा है कि मानखुर्द फ्लाईओवर का नाम ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखा जाएगा। अब शिवसेना ने अपना भगवा झंडा छोड़ दिया है और हाथ में हरी झंडी लेकर चल रही है।"
टिप्पणियाँ