असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि असमिया पहचान की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी हिस्सों से अतिक्रमणकारियों और घुसपैठियों को निष्कासित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने एक मंदिर की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा राज्य के उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, भाजपा विधायक डॉ. परमानंद राजभोंगशी और पूर्व विधायक गुरुज्योति दास के साथ सिपाझार, दरांग के दौरे पर थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मैंने सिपाझार, दरांग में गोरुखुटी का दौरा किया और नाव से धौलपुर शिव मंदिर के पास अवैध तरीके से बसे लोगों द्वारा नदी क्षेत्रों में किए गए अतिक्रमण का मुआयना किया।
असम पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों से मंदिर की 120 बीघा जमीन को छुड़ा लिया गया है। हमारी जमीन और असमिया पहचान को अतिक्रमणकारियों और घुसपैठियों से बचाने के लिए ऐसे लोगों को असम के सभी हिस्सों से बाहर निकाला जाएगा।‘
साथ ही, उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हमने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों को मणिकट स्थापित करने, गेस्ट हाउस और चारदीवारी बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
web desk
टिप्पणियाँ