अमेरिका की वैश्विक वैक्सीन साझाकरण रणनीति के तहत भारत को वैक्सीन भेजने के आश्वासन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार
तीन जून की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके अमेरिका की उप राष्ट्पति कमला हैरिस से टेलीफोन पर हुई अपनी बात की जानकारी साझा की। पता चला है कि, प्रधानमंत्री ने हैरिस के साथ अपनी बातचीत में अमेरिका से भारत को वैक्सीन भेजने पर विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओं ने विश्व में कोरोना से उपजे हालातों और समाधान पर बात की। बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री से वैक्सीन देने का वादा किया है।सूत्रों के अनुसार, टेलीफोन पर यह वार्ता कमला हैरिस की पहल पर हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने हैरिस से हुई बात के संदर्भ में ट्वीट में लिखा-”कुछ देर पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की। मैं अंतरराष्ट्ीय वैक्सीन साझाकरण की अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन की आपूर्ति के आश्वासन की अत्यंत सराहना करता हूं। मैंने उन्हें अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन और एकजुटता के लिए भी धन्यवाद दिया।”
हैरिस को भारत आने का निमंत्रण
भारत-अमेरिका वैक्सीन सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए जारी प्रयासों और कोरोना महामारी से उबरने के उपरांत वैश्विक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दोनों देशों की साझेदारी और योगदान पर भी चर्चा हुई। बताते हैं, बातचीत के दौरान मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया है। उन्होंने उनसे कहा है कि हालात सुधरने के बाद भारत आएं।
इधर ताजा जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका जून के अंत तक वैक्सीन की 8 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर 26 मई को अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने वैक्सीन कूटनीति और भारत-अमेरिका सहयोग पर अनेक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
-वेब डेस्क
टिप्पणियाँ