उत्तर प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 3 जून से खाद्यान्न मुहैया करा रही है. योजना के पात्र लाभार्थी व प्रवासी मजदूर, प्रदेश में किसी भी उचित दर की दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे.
दुकानों में सुबह 6 से रात 9 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 14.71 करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. कोविड प्रोटोकाल के अनुसार इस बार उचित दर की दुकानों पर टोकन सिस्टम से राशन वितरित किया जाएगा.
दुकानों पर राशन वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में 14.71 करोड़ यूनिटों पर 5 किलो प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा. खाद्य विभाग के अनुसार राशन वितरण 15 जून तक ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त कराया जायेगा. आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से 15 जून को वितरण सम्पन्न किया जायेगा. राशन की दुकान पर एक समय में 5 उपभोक्ता ही मौजूद रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो उपभोक्ताओं के बीच दो गज की दूरी बनाए रखी जाएगी. वहीं, ई-पॉस से वितरण के दौरान दुकानों पर सेनीटाइजर, साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखना होगा. इसके उपयोग के बाद ही उपभोक्ता ई-पॉस मशीन का प्रयोग करेगा.
टिप्पणियाँ