आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल सीबीआई के नए निदेशक बने। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया।
25 मई को केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त कर दिया। इनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा। वर्तमान में जायसवाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक हैं।
नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर 24 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हुई थी। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी भी थे। जायसवाल प्रवीण सिन्हा की जगह लेंगे, जो इन दिनों सीबीआई का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। बता दें कि सीबीआई का निदेशक पद फरवरी, 2020 से ही खाली था। उन दिनों के सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और उप निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद से यह पद खाली चल रहा था। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आने से पहले जायसवाल मुंबई पुलिस के आयुक्त और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रहे हैं।
जायसवाल ने कुख्यात तेलगी घोटाले की जांच की थी, जिसे बाद में सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया था। उस समय जायसवाल राज्य रिजर्व पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे। बाद में वे महाराष्ट्र एटीएस में शामिल हो गए और लगभग 10 साल तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में काम करते रहे। वे देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल में राज्य में फिर से लौटे और जून, 2018 में उन्हें मुंबई का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया।
—वेब डेस्क
टिप्पणियाँ