बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बारे में ट्वीटर पर असभ्य और आपत्तिजनक बातें लिखना रोहिणी आचार्य को महंगा पड़ा है। उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया है
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव अपने तीखे बयानों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार सुशील मोदी के लिए घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। बिहार के राज्यपाल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सुन्दर सिंह भंडारी के लिए तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए घटिया भाषा का प्रयोग किया था। शायद अपनी मां की इन आदतों से प्रेरित होकर ही रोहिणी आचार्य ने अपने पिता समान सुशील मोदी के लिए पिछले दिनों ट्वीटर पर बहुत ही असभ्य भाषा के साथ उन्हें मारने की तक धमकी दे दी थी।
बात 19 मई को तब शरू हुई, जब रोहिणी के भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी बंगले 01, पोलो रोड में ‘राजद कोविड केयर सेंटर’ शुरू किया। इसके बाद उन्होंने बिहार सरकार से इस केंद्र का संचालन अपने स्तर पर करने का आग्रह किया। इस पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर पूछा कि मंत्री बनाने के एवज में जो दो मंजिला भवन गिफ्ट में मिला था उसमें या फिर राबड़ी देवी के पास जो फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया! इसके साथ ही सुशील मोदी ने यह भी कहा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं!
सुशील मोदी की इन्हीें बातों पर अमेरिका मेें रहने वाली रोहिणी भड़क गईं और उन्होंने ट्वीटर पर उनके लिए आपित्तजनक बातें लिखीं।
दरअसल, लालू के परिवार का हर सदस्य सुशील मोदी पर तुरंत भड़क जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि यही सुशील मोदी हैं, जिन्होंने लालू के भ्रष्टाचार को बेनकाब किया है। भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने के बाद ही लालू कई साल जेल में रहकर इन दिनों जमानत पर बाहर हैं। ऐसे में भला लालू के बच्चे सुशील मोदी को कहां छोड़ने वाले हैं। इसलिए जब भी मौका मिलता है, कोई न कोई सुशील मोदी पर भड़क उठता है।
—वेब डेस्क
टिप्पणियाँ