कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली सरकार की कार्यशैली पहले से ही कठघरे में है। ऊपर से अरविंद केजरीवाल का झूठ रही सही कसर भी पूरी कर रहा है। केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि सिंगापुर में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है, जो बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है। इसी के मद्देनजर उन्होंने केंद्र सरकार से सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आग्रह किया था। उनके दावे पर सिंगापुर ने सख्त आपत्ति जताई है। सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल के अनुरोध के जवाब में कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए।’’
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार रात 10:16 बजे ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सिंगापुर सरकार ने भारतीय उच्चायोग को फोन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री के ‘सिंगापुर वैरिएंट’ वाले ट्वीट पर कई आपत्ति जताई है। उच्चायुक्त ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोविड वैरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर फैसला सुनाने की कोई क्षमता नहीं है।
इसके बाद रात 10:22 बजे केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगापुर के उच्चायुक्त ने लिखा है,
‘इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का नया रूप मिला है। सिंगापुर में बीते कुछ हफ्ते पहले फाइलोजेनेटिक टेस्ट में जो B.1.617.2 वैरिएंट मिला है, वह बच्चों सहित कोरोना के ज्यादातर मामलों में प्रबल है’। उच्चायुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खंडन के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री का कोई ट्वीट नहीं आया है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल द्वारा सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं बंद करने के आग्रह पर कहा कि केंद्र सरकार सिंगापुर के हालात पर नजर बनाए हुए है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बबल समझौता भी नहीं है।
web desk
टिप्पणियाँ