राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक श्री इन्द्रेश कुमार कहा है कि कोरोना वायरस चीनी जैविक हथियार है
गत 17 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक श्री इन्द्रेश कुमार ने घोषणा की कि मंच के कार्यकर्ता देशभर में एक अभियान चलाकर समाज में महामारी को लेकर सकारात्मकता का वातावरण निर्माण करेेंगे। वे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित आनलाइन ईद मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर कोरोना को भगाएंगे। मंच द्वारा कोरोना काल में आयोजित यह दूसरा ईद मिलन समारोह था, जिसमें हजारों मुस्लिम भाई-बहन ऑनलाइन शरीक हुए थे।
श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि रमजान के प्रारंभ के समय वर्ष प्रतिपदा, नवरात्रि, बैसाखी, डॉ. आंबेडकर जयंती, ईस्टर, गुड फ्रायडे, ऐसे अनेक शुभ त्योहार आये और ईद के दिन अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती, गंगा अवतरण जैसे शुभ अवसर भी दिखे। यह महज एक संयोग नहीं, इसमें एक संदेश छिपा है और वह सन्देश है कि हम सभी अपने-अपने दीन पर चलें और दूसरे के मजहब का सम्मान करें। उन्होंने कोरोना वायरस को चीनी जैविक हथियार बताते हुए कहा कि चीन ने इसे अधमरे अवस्था में वुहान की प्रयोगशाला में पैदा किया और पहले ‘वाइट रेस कन्ट्रीज’ याने गोरे लोगों के देशों पर हमला किया। वहां तबाही मचाने के बाद चीन ने इसके जरिए भारत में तबाही मचवाई।
उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर को भारत ने तो बहुत आसानी से परास्त कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम सब एकजुट रहे, देश आगे बढ़ा और हमने कोरोना की पहली लहर को विफल कर दिया। अब दूसरी लहर ने एक ओर हताशा और निराशा का, भय का, नकारात्मकता का वातावरण निर्माण किया, वहीं कुछ लोगों ने समाज को गुमराह करने का भी काम किया। लेकिन मंच के कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों की मदद के लिए अनेक कार्य करके सकारात्मकता का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने सेवा इंटरनेशनल और सेवा भारती की सहायता से जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, देवबंद के जामिया तिबिया अस्पताल, वाराणसी के विशाल भारत संस्थान, कश्मीर में पॉजिटिव कश्मीर के माध्यम से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हाल ही में दिये हैं। दवाइयां वितरण, गरीबों को भोजन, मरीजों को कोरोना अस्पतालों में भर्ती करवाना ऐसे काम किये जा रहे हैं। इस काम में मुस्लिम महिला फाउंडेशन, अनाज बैंक, जैसे संगठन भी मंच के साथ सहयोग कर रहे हैं। सेवा इंटरनेशनल के साथ मिल कर इस काम को करने का मौका मिलना यह 2021 में मंच के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
web desk
टिप्पणियाँ