सोचिए अगर भारत की मदद करने वाले रूस व अन्य देश जो यहां वैक्सीन भेज रहे हैं यदि उनमें राहुल जैसे नेता होते तो क्या होता, शायद वहां भी ऐसे ही पोस्टर चिपकाए जाते जिन पर लिखा होता ” हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी”। राहुल के इस बयान पर सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना बाकी है
जमानत पर चल रहे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक पोस्टर साझा किया — ”हमारे बच्चों का वैक्सीन विदेश क्योंं भेज दी।” इसके साथ राहुल गांधी ने लिखा है कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो। सवाल यही है कि गिरफ्तारी से भाग रहे राहुल गांधी जमानत पर रिहा हैं और उसके बावजूद गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। यदि उन्हें गिरफ्तारी ही करानी है तो कोर्ट से जमानत न लें।
राहुल गांधी तीन मामलों में जमानत पर हैं। पहला अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) पर राहुल ने 745 करोड़ रुपए के काले धन को सफेद कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद बैंक और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला गुजरात में दर्ज कराया था। जिस मामले में राहुल को जमानत लेनी पड़ी। दूसरे मामले में उन्हें पटना कोर्ट से जमानत मिली। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 13 अप्रैल को कर्नाटक के बेलूर क्षेत्र के ककोर में हुई एक चुनावी सभा में मोदी उपनाम को लेकर खेदजनक टिप्पणी कर दी थी। राहुल ने कहा था कि ”सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है?” राहुल की इस टिप्पणी के बाद सुशील मोदी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें राहुल गांधी को पटना जाकर जमानत लेनी पड़ी थी। तीसरा मामला दक्षिण भारत से जुड़ा है। राहुल ने बेंगलुरु की वामपंथी लेखिका गौरी लंकेश की हत्या का मामले में रा. स्व. संघ पर आरोप लगाया था। इस मामले में रा.स्व.संघ के एक कार्यकर्ता ने मानहानि का मामला दायर किया और राहुल को जमानत लेनी पड़ी।
यदि राहुल को जेल ही जाना था तो तीन मामलों में से किसी एक में जमानत नहीं लेते तो सीधा जेल में ही होते। कुल मिलाकर उनकी मंशा जेल जाने की नहीं है। वह इस टवीट को सामने रखकर उन सारे मामलो पर पर्दा डाल देना चाहते हैं, जिस पर उन्हें बोलना चाहिए था लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली है।
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के टेंट में पश्चिम बंगाल से आई एक युवती के साथ बलात्कार होता है। लड़की के पिता ने इस मामले में एफआईआर कराई है। राहुल गांधी दुष्कर्म के मामले में न्याय दिलवाने के लिए हाथरस तो जा सकते हैं लेकिन इस मामले में उन्होंने एक भी नहीं किया, एक भी बयान नहीं दिया। क्या किसान आंदोलन बलात्कार कांड में दोषियों को सजा नहीं मिलनी चाहिए। जिन्होंने इस पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए लेकिन राहुल गांधी खामोश हैं। ट्
नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अंदाजा होगा। नवनीत कालरा दिल्ली का अपराधी है। उसने बड़ी मात्रा में आक्सीजन कंस्टेटर चीन और हांगकांग से मंगाकर उन्हें ऊंची कीमत पर बेचा और करोड़ों रुपए कमाए। इस व्यावसायी के कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से बहुत गहरे संबंध सामने आए हैं। अब नवनीत कालरा गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय में कालरा की जमानत की पैरवी कांग्रेस के बड़े नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैं। राहुल गांधी को ट्वीट करना चाहिए था कि हमारी पार्टी का एक नेता दिल्ली वालों का आक्सीजन चोरी करने वाले को कोर्ट में बचाने की कोशिश क्यों रहा है? वैसे अभिषेक के प्रयास के बावजूद कालरा की जमानत रद्द हुई। वह गिरफ्तार हुआ। अब संभव है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई बड़ा रैकेट सामने आए। ।
आशीष कुमार ‘अंशु’
टिप्पणियाँ