रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना—रोधी दवा 2—डीजी को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। कोरोना रोकथाम करने में यह दवा कारगर साबित हुई है
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली में इस दवा की 10,000 खुराक उपलब्ध हो गई है। बता दें कि इस दवा को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने आठ मई को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी थी। चूर्ण के रूप में मौजूद इस दवा को पानी में घोलकर मरीज को दी जाती है।
डीआरडीओ का कहना है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस 2-डीजी दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा, साथ ही वे जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं।
अप्रैल, 2020 से इस दवा का परीक्षण चल रहा था। डीआरडीओ के अनुसार परीक्षण के दौरान जिन कोरोना मरीजों को यह दवा दी गई थी, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बहुत जल्दी निगेटिव आई है। इसलिए कहा जा रहा है कि यह दवा कोरोना मरीजों के लिए नई संजीवनी साबित हो सकती है।
उम्मीद है कि इस दवा से देश में कोरोना के कहर पर लगाम लग जाएगी।
web desk
टिप्पणियाँ