गाजा से इजराइल पर हमले शुरू होने के बाद जब इजराइल ने जवाब देना शुरू किया तो आतंकी संगठन हमास के होश ठिकाने आ गए हैं। इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है। इजराइल ने शनिवार को आतंकी संगठन हमास के प्रमुख के घर को बम से उड़ा दिया
इजराइल और फलीस्तीन के बीच पूरी रात लड़ाई चलती रही। जहां इजराइल ने गाज़ा में हमास का मीडिया हाउस बिल्डिंग की आड़ में चल रहे सीक्रेट ऑफिस को उड़ा दिया। वहीं कल रात उसने आतंकी संगठन हमास के प्रमुख के घर पर भी बमबारी की है। हमास ने भी सारी रात इजराइल पर रॉकेट दागे हैं। अभी तक इस संघर्ष में 148 के आसपास लोग अभी तक मारे गए हैं। कल रात के संघर्ष में भी 3 फलीस्तीनी मारे गए हैं।
रविवार सुबह इजरायल ने हमास के राजनैतिक और सैन्य प्रमुख येहाया अल-सिनवार के घर पर बम बरसाए, जोकि 2017 से हमास प्रमुख हैं। हालांकि तक यह जानकारी नहीं मिली है कि हमले के समय हमास प्रमुख घर में था या नहीं।
इसके बाद हमास ने भी इजराइल में जमकर रॉकेट हमले किए। इसने बचने के लिए तेल अवीव में भगदड़ मच गई। बजते सायरन के बीच लोग बम शेल्टर्स में भागते नजर आए। हमास के हमलों में इज़राइल के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। सोमवार को हिंसा की शुरुआत के बाद से गाजा में कम से कम 148 लोग मारे गए हैं, जिनमें एक भारतीय भी हैं।
वहीं संयुक्त राष्ट्र के युद्धविराम करने की अपील पर इज़राइल ने साफ कहा था कि जब तक वो हमास को पूरा नुकसान नहीं पहुंचा देगा तब तक वो हमले कम नहीं करेगा। इजरायल और फलीस्तीन के बीच कई सालों में यह सबसे भीषण संघर्ष है।
इजरायल और हमास के बीच जल्द ही लडाई थमने वाली नहीं लग रही है। दोनों ने कहा है कि वो हमले जारी रखेंगे। एक दिन पहले ही इजरायल ने गाजा में अल जाला मंजिला बिल्डिंग को हमला कर गिरा दिया। इसमें कई मीडिया दफ्तर भी थे। दूसरी ओर इजरायल ने दावा किया है कि इसमें हमास मिलिट्री का सीक्रेट दफ्तर था, इसलिए इसे निशाना बनाया गया और हमले से पहले आम नागरिकों को निकलने के लिए चेतावनी दी गई थी।
web desk
टिप्पणियाँ