कोरोना महामारी में जब लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं। कई लोग तो अपने परिजनों का अंतिम संस्कर भी इस डर से नहीं कर रहे हैं कि कहीं उनको कोरोना न हो जाए। ऐसे में संघ के स्वयंसेवक कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं
हल्द्वानी में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम ने नए शवदाह गृह का निर्माण किया था। जहां रोजाना कोरोना से जान गंवा देने वाले लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है। यहां पर कई ऐसे मामले में भी आते हैं जब लोग डर के चलते अपने परिजनों के अंतिम संस्कार से भी मना कर देते हैं।
यहां पर कुछ ऐसे भी मामले सामने आए जब अंतिम संस्कार करने के लिए यहां कुछ लोगों ने मरने वालों के परिजनों से पैसे भी लेने शुरू कर दिए। ऐसे में संघ के स्वयंसेवकों ने टोली बनाकर ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार करना शुरू किया जिनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करने से डर रहे थे। यहां पर संघ के स्वयंसेवक अंतिम संस्कार के लिए खुद से लकड़ी जुटाने के साथ—साथ ऐसे शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं जिन्हें उनके परिजन हाथ लगाने के लिए भी तैयार नहीं है।
दिनेश मानसेरा
टिप्पणियाँ