उत्तर प्रदेश बलरामपुर जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. उस पर पंचायत चुनाव में हिंसा और आगजनी की घटना कराए जाने षड़यंत्र करने का आरोप है .
बलरामपुर जनपद का बाहुबली रिजवान जहीर गत 27 अप्रैल से जेल में निरुद्ध है. फिलहाल जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 के अंतर्गत कार्रवाई की है. बता दें कि तुलसीपुर थाना अंतर्गत बेलीकला गांव में रिजवान जहीर की पत्नी हुमा रिजवान बसपा के समर्थन से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही थीं. पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ. उसी क्षेत्र से कांग्रेस के नेता दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही थीं. गत 26 अप्रैल को बेलीकला गावं में जिस समय मतदान हो रहा था. उस समय दो वाहनों में आग लगाई गई. कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी.
बवाल के बाद पुलिस ने रिजवान जहीर को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया. रिजवान जहीर की जनपद के हरैया थाना में हिस्ट्रीशीट है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, शस्त्र अधिनियम समेत दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पहले वर्ष 1993 में भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी. रिजवान जहीर तीन बार तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बलरामपुर संसदीय सीट से दो बार सांसद रह चुका है.
web desk
टिप्पणियाँ