कोराना के कहर के बीच देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक विभिन्न स्तर पर चलाए जा रहे सेवा कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं। कोई भोजन उपलब्ध करा रहा है तो कोई आक्सीजन की व्यवस्था में लगा है तो कोई गरीब और असहायों को घर—घर जाकर दवाई बांटकर उनके दुखों को दूर कर रहा है। ज्ञात हो कि कोरानाकाल के समय अधिकतर लोग संक्रमण से बचने के लिए घरों में हैं, लेकिन संघ के स्वयंसेवक अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानकर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जम्मू—कश्मीर प्रांत ने कोरोना रोगियों के उपचार के लिए 106 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है। संघ की दृष्टि से जम्मू—कश्मीर प्रांत के सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं। बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघचालक डा. गौतम मैंगी, प्रांत कार्यवाह डा. विक्रांत शर्मा और प्रांत सह कार्यवाह अवतार कृष्ण ने सेवा भारती के माध्यम से विभिन्न जिलों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने की प्रक्रिया के बारे में यह जानकारी दी थी।
web desk
टिप्पणियाँ