भोपाल में स्वयंसेवकों की टोली पहले घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करती है, उसके बाद जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उनका रैपिड टेस्ट किया जाता है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित कॉलोनी सिद्धार्थ लेक सिटी में अभियान लेकर दो दिन तक स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग का कार्य किया. इस दौरान यहां 60 से अधिक लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया, जिनमें से लगभग 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान उपस्थित डॉक्टर्स ने उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. साथ ही स्वयंसेवकों ने कॉलोनी में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम भी किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल विभाग के संघचालक डॉ. राजेश सेठी ने बताया कि संक्रमण की पहचान कर, उन्हें उचित उपचार मिले, इस उद्देश्य से संघ की विभिन्न टोलियां भोपाल की अलग-अलग कॉलोनियों में स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग का काम कर रही हैं. टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट की पद्धति से कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है. प्रशिक्षित स्वयंसेवक डॉक्टर्स की देखरेख में इस काम को संपन्न कर रहे हैं. स्वयंसेवकों की टोली पहले घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करती है, उसके बाद जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उनका रैपिड टेस्ट किया जाता है. उन्होंने बताया कि भोपाल में 2 मई से स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के काम को शुरू किया गया है. इस काम में समाज का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. सिद्धार्थ लेक सिटी में टेस्टिंग के दौरान डॉक्टर अभिजीत देशमुख और सुनील मलिक विशेष तौर पर उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि भोपाल विभाग में कोरोना संक्रमण में लोगों की सहायता करने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए लगभग 12 प्रकार के कार्यों का संचालन कर रहा है. इसमें क्वारंटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, हेल्पलाइन सेंटर, प्लाज्मा एवं रक्त दान और भोजन वितरण के कार्य शामिल हैं. संघ के स्वयंसेवक प्रशासन को भी सहयोग कर रहे हैं. अस्पतालों में भी मरीजों एवं उनके परिजनों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
web desk
टिप्पणियाँ