देश और दुनिया भर के वैज्ञानिक मान रहे हैं कि कोरोना को काबू में करना है तो तेजी के साथ सभी को वैक्सीन लगानी होगी। जितनी जल्दी वैक्सिनेशन होगा, उतनी जल्दी कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इसी कड़ी में भारत में भी टीके लगवाने का काम जोरों पर हैं।
आंकड़ों की मानें तो देश में अब तक कुल 15.68 करोड़ टीके लगाए गए हैं। इनमें 86 हजार लोग 18 से 44 साल के हैं, जिन्हें तीसरे चरण के पहले दिन टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहले दिन 11 राज्यों में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात जम्मू—कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल रहे।
ज्ञात हो कि दो मई की सुबह सात बजे तक टीकाकरण का आंकड़ा 15.68 करोड़ रहा। 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए।
web desk
टिप्पणियाँ