wen desk
एक तरफ जहां दिल्ली की सरकार आक्सीजन को अस्पतालों में पहुंचाने का कार्य भी सही से नहीं कर पा रही है वहीं यूपी में यूपी रोजवेज की बसें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगातार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में दिन रात जुटी हुई हैं
कोरोना महामारी में परिवहन निगम, प्रवासियों और दैनिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है. परिवहन निगम की 9 हजार बसें इस कार्य में लगी हुई हैं. यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि “यात्रियों और प्रवासियों की पूरी तरह से सहायता की जाए. बस डिपो को स्वच्छ रखा जाए और बसों को पूरी तरह से समय-समय पर सैनिटाइज किया जाए.” कोरोना की पहली लहर में राज्य परिवहन निगम ने यात्रियों और प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया था. इस बार भी परिवहन निगम यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रहा है.
परिवहन निगम के महाप्रबंधक डी.वी. सिंह ने बताया कि “कोविड की इस दूसरी लहर में भी जनता की सेवा में कोई कमी नहीं आने पाएगी. हर प्रवासी और यात्री को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. इस कार्य में 3 हजार सरकारी चालक-परिचालक लगाए गए हैं. संविदा के 18 हजार चालक और 15 हजार परिचालक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.” प्रदेश में परिवहन निगम की बसों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है. सुबह बस जब डिपो से निकलती है तब बस को सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद जितनी बार बसें डिपो में आती हैं, उतनी बार सैनिटाइज करके यात्रियों के लिए सुरक्षित किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ