web desk
बीते दिनों सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना की परिचालन स्थिति और अन्य तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। जनरल नरवणे के साथ उत्तरी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और लद्दाख में सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉप्स की कमान संभालने वाले कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन भी मौजूद रहे। सेना प्रमुख का यह दौरा सियाचिन के हनीफ सब सेक्टर में हिमस्खलन की घटना सामने आने के ठीक एक दिन बाद हुआ है। इस घटना में सेना के दो जवान बलिदान हुए थे। खबरों के मुताबिक जनरल नरवणे ने लद्दाख के फारवर्ड सेक्टर में तैनात जवानों के साथ बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और उनकी दृढ़ता की सराहना की।
बता दें कि अग्रिम इलाकों का दौरा करने के बाद फायर एंड फ्यूरी कॉप्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मेनन ने सेना प्रमुख को लद्दाख सेक्टर में मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है। इसके अलावा उन्हें परिचालन को लेकर की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी दी है।
टिप्पणियाँ