दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली की छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में 500 बेड पर जल्द ही ईलाज शुरू हो जाएगा। गृह मंत्रालय ने इसके लिए आईटीबीपी को आदेश जारी कर दिए हैं
पैरामेडिकल स्टाफ मिलते ही इसे चालू कर दिया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी भी मिल गयी है। पिछले साल इस कोविड केयर सेंटर का संचालन आईटीबीपी द्वारा किया जा रहा था। इस बार इसे दिल्ली सरकार की ओर से दोबारा शुरू किया जा रहा है।
छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में 500 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए आईटीबीपी को जिम्मेदारी दी गई है। इस बारे में बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी 500 बेड पर आक्सीजन की भी व्यवस्था की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि आईटीबीपी कोविड केयर सेंटर के लिए जल्द से जल्द मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराए।
इस कोविड केयर सेंटर को मालवीय नगर स्थित पंडित मदनमोहन मालवीय अस्पताल से अटैच किया गया है जहां से जरूरी स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। मदनमोहन मालवीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सैनिटाइजेशन व केयर टेकिंग स्टाफ उपलब्ध कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। यहां मरीजों के लिए गंभीर हालत में संबद्ध अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इतने बड़े केयर सेंटर को संचालित करने के लिए जो श्रमशक्ति की आवश्यकता पड़ेगी वह केंद्र सरकार या सेना द्वारा ही उपलब्ध कराई जा सकती है।
आईटीबीपी कर रही थी अस्पताल का संचालन
पिछले साल 14 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को 12000र् बिस्तरों के साथ शुरू किया गया था। मरीजों की संख्या कम होने के कारण इस साल 22 फरवरी को इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। शुरूआत में इसका संचालन आईटीबीपी द्वारा किया जा रहा था। हालांकि अस्पताल में कभी भी पूरी क्षमता से मरीज भर्ती नहीं हुए। इसी कारण केयर सेंटर को फरवरी में बंद कर दिया गया था।
राधास्वामी सत्संग ब्यास उपलब्ध कराएगा भोजन
केयर सेंटर चालू होने की सुगबुगाहट के साथ ही राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने स्पष्ट कर दिया है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को सत्संग ब्यास से ही भोजन उपलब्ध कराएगा। आयुष मंत्रालय द्वारा दवाई इत्यादि का वितरण भी किया जाएगा।
टिप्पणियाँ