web desk
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ बासागुड़ा में जाकर नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की हुंकार भरी। उन्होंने कहा जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश उनके बलिदान को सदैव याद रखेगा। अब नक्सलवाद को खत्म करने तक अधिक मारक जंग होगी। नक्सलियों के इलाके में फोर्स घुस चुकी है, अभियान और तीव्र होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को जीत के मुकाम तक पहुंचाने का निर्णय कर चुके हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस तरह के हमलों से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आक्रामक होगी। बीते पांच—छह साल से नक्सलियों के प्रभाव वाले अंदरूनी इलाकों में कैंप खोले जा रहे हैं। इस कारण वह बौखलाए हुए हैं।
इस दौरान अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अधिकारियों के साथ नक्सल समस्या पर अहम बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हुई मुठभेड़ में 22 जवान जहां बलिदान हुए थे वहीं 31 घायल हैं। इसमें एक जवान अभी भी लापता है।
टिप्पणियाँ