web desk
प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौते आपदा प्रबंधन, खेल, युवा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य अहम क्षेत्रों से जुड़े हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन नए सीमा हाटों, नई यात्री ट्रेन मिताली एक्सप्रेस के उद्घाटन सहित डिजिटल माध्यम से सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें रूपपुर परमाणु बिजली घर के बुनियादी ढांचा विकास और बांग्लादेश में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में एक स्मारक का निर्माण भी शामिल है। साथ ही, दोनों देशों के बीच हल्दीबाड़ी-चिलघाटी रेलमार्ग पर नई रेल चलाने की घोषणा भी की गई। मिताली एक्सप्रेस नाम से यह ट्रेन ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद दोनों देशों के बीच यह तीसरी ट्रेन है। व्यापार और आईटी ढांचागत के क्षेत्र में भारत किस तरह से बांग्लादेश का सहयोग करेगा, इसे लेकर भी समझौता हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक भी भेंट में दी।
नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहले अकेले में बातचीत की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई। शेख हसीना ने भारत के साथ तीस्ता समझौते को पूरा करने पर जोर दिया। मोदी ने इस सिलसिले में भारत के गंभीर एवं निरंतर प्रयासों को दोहराया। साथ ही, शेख हसीना को 2022 में भारत आने का निमंत्रण दिया। शेख हसीना ने अपने पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती के मौके पर जारी किए गए सोने और चांदी का एक-एक सिक्का मोदी को भेंट किया। उन्होंने बांग्लादेश की 50वीं जयंती के मौके पर जारी चांदी का सिक्का भी भेंट किया। दोनों देशों के संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने अपने-अपने जल संसाधन मंत्रालयों को छह साझी नदियों-मानु, मुहुरी, खोवाई, गुमती, धार्ला और दूधकुमार के पानी के बंटवारे को लेकर अंतरिम समझौता प्रारूप को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।’’ विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने संवाददाताओं से कहा, ‘’भारत ने फेनी नदी के जल बंटवारे के लिए एक मसौदे को भी शीघ्र ही अंतिम रूप देने का अनुरोध किया है, जो बांग्लादेश की ओर से लंबित है।’’
टिप्पणियाँ