प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने टीएमसी का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि इसका मतलब होता है- ट्रांसफर माय कमीशन. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- डीबीटी- यानी ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- टीएमसी- यानी ‘ट्रांसफर माय कमीशन.’
रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की ? अपराध है, अपराधी हैं, लेकिन जेल में नहीं है. माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं. सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है.’ उन्होंने कहा कि अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. ये स्थिति ठीक नहीं है. ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा। पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि 2 मई को भाजपा सरकार बनने के बाद, हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. भाजपा की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा.’
टीएमसी के रह गए गिनती के दिन
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.
टिप्पणियाँ