अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अब 70 एकड़ में नहीं बल्कि 107 एकड़ बनेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अशर्फी भवन के बराबर में 7,285 वर्ग फुट ज़मीन खरीद ली है
भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रति फुट 1, 373 रुपए की दर से 7, 285 स्क्वॉयर फीट जमीन खरीदी है. उक्त भूखंड के मालिक दीप नरैन ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में भूखंड की रजिस्ट्री गत 20 फरवरी को किया. ट्रस्टी अनिल मिश्रा के अनुसार “ ट्रस्ट ने कुछ भूमि खरीदी है. भव्य मंदिर के लिहाज से जमीन की जरूरत थी.”
उल्लेखनीय है कि भगवान श्रीराम के भव्य के साथ ही अयोध्या को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. शहर की तमाम सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. शहर में कारों के लिए मल्टीलेवेल पार्किंग बनाने तथा अयोध्या के बस एवं रेलवे स्टेशन को नया रुप दिया जा रहा है. अयोध्या को सोलर सिटी बनाए जाने की भी तैयारी है. अयोध्या को विश्वस्तरीय मेगा सिटी बनाने के प्लान पर भी कार्य किया जा रहा है. चौरासी कोसी , चौदह कोसी और पंचकोसी परिक्रमा में आने वाले सभी ऐसे स्थलों का सुंदरीकरण, परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह छाजन के साथ अन्य बुनयादी सुविधाओं की व्यवस्था, पैदल परिक्रमा करने वालों के लिए मार्ग आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मखौड़ा जैसे प्रमुख स्थलों के विकास के लिए अलग से भी कार्ययोजना तैयार की गयी है. बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील स्थित मखौडा़ धाम में राजा दशरश ने अपने गुरु वशिष्ठ और श्रृंगी ऋषि के मार्गदर्शन में पुत्रकामेष्टि यज्ञ का आयोजन किया था. अलग-अलग परिक्रमा मार्गो पर ऐसे और भी कई पौराणिक स्थान हैं जिनका भगवान श्रीराम से संबंध है. ऐसे सभी स्थानों का विकास किया जा रहा है.अयोध्या आने वाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुसार रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण और विस्तारीकरण होना प्रस्तावित है. अयोध्या से सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से एयरपोर्ट तक चार लेन की सड़क का निर्माण होना है.
टिप्पणियाँ